नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध…फिर पांच माह के गर्भवती का करा दिया गर्भपात…भ्रूण को दफनाया जंगल में…किशोरी की हालत नाजुक…

कोरबा। किशोरी का पांच माह के गर्भ का पात कराने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी किसी को न हो इसे देखते हुए प्रेमी ने भ्रूण को जमीन में दफना दिया। विकसित हो चुके भु्रण का गर्भपात कराए जाने की वजह से किशोरी की हालत बिगड़ गई है।
मामला हरदीबाजार चौकी के पास के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि दर्राभाठा में रहने वाला युवक दिलहरण साहू का पिछले तीन साल से एक किशोरी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों ही परिवार के परिजनों को इसकी भनक लग चुकी थी और इसे लेकर परिजनों को आपत्ति भी थी।
इसके बाद भी दोनों छुपकर मिलते थे, लेकिन एक दिन किशोरी ने उसे बातया कि वह गर्भवती है। तब तक गर्भ को पांच माह हो चुके थे और मामला गंभीर था। युवक दिलहरण ने किशोरी से कहीं गर्भपात की दवा लाकर दी, जिसके बाद उसका गर्भपात हो गया।
गर्भपात बाद के युवक न भ्रूण को जंगल में ले जाकर दफना दिया। उधर गर्भपात के बाद किशोरी की हालत खराब हो गई। घरवालों ने पूछताछ की तो बुखार आने की बात कहते हुए मामला टाल दिया, लेकिन रात में हालत बिगड़ ज्यादा बिगड़ी तब जाकर किशोरी ने असलियत घरवालों को बताई।
तत्काल किशोरी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दिलहरण साहू के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा पाक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है।
यह भी देखें :