छत्तीसगढ़

साहब…एक दिन का मुख्यमंत्री बना दो

दारू दुकान अब्बड़ दूर है, राशन दुकान ले दिलवा दो पउवा
रायपुर। एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दीजिए, पत्नी दिलाने और दारू राशन दुकान के जरिए उपलब्ध कराने की समस्या लेकर लोग लोक सुराज में आवेदन लगा रहे हैं। जिसका निराकरण विभाग के आला अफसरों को करना है क्योंकि मुख्यमंत्री ने कड़ा निर्देश दिया है कि लोक सुराज अभियान में आने वाले आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उसका निराकरण करना हैं। अब अफसरों के सामने यह समस्या आएगी इस तरह के आवेदनों को कैसे निपटाया जाए।

पंडरिया विकासखंड निवासी रामकुमार साहू ने लोक सुराज में दारू के संबंध में आवेदन दिया है कि दारू के लिए उन्हें 20 से 25 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है, इसलिए हमें सोसायटी के माध्यम से प्रति राशनकार्ड 7 पाव दारू हर ररिवार को उपलब्ध करवाई जाए। दूसरा आवेदन ग्राम पोंडे के अगरदास बघेल ने एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करते हुए लिखा है कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में 27 शैडो कलेक्टर बनाये गए थे, जो कि काफी चर्चा का विषय था, साथ ही उनके विचारों को भी काफी प्रचारित किया गया। इसी तारतम्य में मुझे भी एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाए, जो एक एतिहासिक कदम होगा। वहीं पत्नी प्राप्ती की मांग बलदाऊ चंद्रवंशी ने की है उन्होंने लिखा है कि मै पत्नी वियोग में परेशान हूं मेरे लिए शादी योग्य लड़की ढूढऩे की कृपा करें।

Back to top button
close