Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

प्रचंड जीत के बाद काशी पहुंचे नरेंद्र मोदी…बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन…

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद काशीवासियों का आभार व्यक्त करने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और शहर कोतवाल काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे।

इसके बाद दूसरी बार सांसद चुनने के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। मोदी के आगमन को देखते हुए पूरी काशी भगवामय हो गई है। कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। करीब 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से मोदी के ऊपर फूलों की बारिश की जाएगी।



नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 9:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्‍टर से पुलिस लाइन आकर सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। पुलिस लाइन से विश्वनाथ मंदिर तक की सात किलोमीटर की दूरी बंद गाड़ी में तय करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान मोदी धीमी रफ्तार में चलेंगे। यह अघोषित रोड शो जैसा होगा।

मोदी पं। दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में मतदाताओं और बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। समारोह में राष्ट्रीय, प्रदेश, काशी क्षेत्र, महानगर और जिला कमिटी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
WP-GROUP

मोदी एक महीने पहले 25 अप्रैल को नामांकन करने के लिए दो दिन के लिए काशी पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने रोड शो के बाद मां गंगा की आरती की थी। अब जीत के बाद वाराणसी में वो बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक मोदी ज्ञानवापी द्वार से बाबा के दरबार में प्रवेश करेंगे। यह नौवां मौका होगा जब मोदी काशी विश्वनाथ की शरण में होंगे।

यह भी देखें : 

आज इन चार राशियों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ…बाकी भी जाने अपना हाल…

Back to top button
close