देश -विदेश

प्रवीण तोगाडिय़ा की गिरफ्तारी, कार्यकर्ताओं का हंगामा 

अहमदाबाद। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा की गिरफ्तारी की खबर के बाद कार्यकर्ता थाना पहुँच गए और हंगामा शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया पर तोगडिय़ा की गिरफ्तारी की खबर फैली तो वीएचपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने के बाहर पहुंच गए और गिरफ्तारी का विरोध कर हंगामा करने लगे, लेकिन पुलिस अधिकारी के मुताबिक ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं वीएचपी के कार्यकर्ताओं को भी समझाने की कोशिशें चल रही हैं। अहमदाबाद के सोला पुलिस थाने के अधिकारी ने दावा किया है कि तोगडिय़ा को गिरफ्तार करने के लिए गंगानगर पुलिस ने सोला पुलिस को वारंट देकर गई थी, लेकिन पुलिस की दबिश के दौरान तोगडिय़ा घर पर नहीं मिले।

Back to top button
close