छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सियासी मैदान में अब फ़िल्मी अंदाज में पर-पलटवार… CM भूपेश ने कहा- नवा छत्तीसगढ़ है ‘झुकेगा नहीं-रुकेगा नहीं’… डॉ. रमन बोले- कांग्रेस जरूर ‘झुकेगी’ और ‘हारेगी’ भी…

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच सोशल मीडिया में सियासी जंग चल रही है। सीएम भूपेश ने कहा कि डॉक्टर साहब! आप शायद भूल रहे हैं कि ये “नवा छत्तीसगढ़” है जो “झुकेगा नहीं… रुकेगा नहीं”। यहां 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है। आदिवासियों की जमीन वापस होती है। फिर 24 घंटे तो बहुत हैं… आप बस देखते जाएं… जिला भी बनेगा और बनकर रहेगा। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें।

सीएम भूपेश बघेल के संदेश का जवाब देते हुए डॉ. रमन ने कहा कि भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ न कभी “झुका” था, न कभी “झुकेगा” लेकिन कांग्रेस जरूर “झुकेगी” भी और “हारेगी” भी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के आगे- जॉब्स और बेरोजगारी भत्ते, महिलाओं के आगे- शराबबंदी के लिए और किसानों के आगे- 2 साल का बकाया बोनस देने के लिए झुकेगी। पुष्पा फिल्म के डॉयलाग की स्टाइल में सीएम व पूर्व सीएम में सियासी जंग शुरू हुई, जिसमें कई कमेंट्स भी आ रहे हैं।

सोशल मीडिया में एक-दूसरे पर बोल रहे हमला

सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में चुनाव जीतने के 24 घंटों के भीतर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने, साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालाबांधा को उप-तहसील, खैरागढ़ में स्व. देवव्रत सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने व एकमात्र संगीत महाविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने पहल की बात घोषणा पत्र में की गई है।

घोषणा पत्र में कुल 29 बिंदू तैयार किए गए हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई में एक रुपये का निर्माण नहीं कराया। अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे? देवव्रत सिंह जब कांग्रेस में थे तब प्रताड़ित किया, अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं।

Back to top button