थाने से मात्र 1 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता हत्या…मुखबिरी का था शक…

बीजापुर। बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में नक्सलियों ने एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या करने का मामला सामने आया है जिसमें घर से कुछ दूर लेजाकर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने इसकी पुष्टि कर दी है।
घर से डरा धमका कर अपने साथ ले गए
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में २५ तारीख की रात करीब १०।३० से ११ बजे के बीच करीब एक दर्जन नक्सली भैरमगढ़ के कोस्टापारा में पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ता सहदेव समरत को घर से डरा धमका कर अपने साथ ले गए और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की।
मौत के घाट उतार दिया
मारपीट करने के बाद उसे धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों ने थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर इस वारदात को अंजाम दिया है। बड़ी बेहरमी से कांग्रेसी कार्यकर्ता सहदेव समरत को मौत के घाट उतार दिया है।
यह भी देखें :
श्रीलंका के बाद अब INDIA आ रहे हैं ISIS के 15 आतंकी!…हाई अलर्ट पर केरल तट…