छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तिसगढ: इनाम का लालच देकर आरक्षक से लाखों की ठगी… जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर: इनाम पाने के लालच में 4.20 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया। शातिर ठग ने इनामी कूपन का दिलाने का झांसा देकर कांस्टेबल को एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया। फिर ओटीपी पूछकर उसके और उसकी मां के बैंक अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कर लिए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस लाइन में रहने वाले हरीश कौशिक आरक्षक के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि 29 दिसंबर को मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। उसे बताया गया कि पे-फोन से उसे लकी ड्रॉ मिला है और उसे चार हजार रुपए मिल जाएगा।

इसके लिए उसे मोबाइल पर एनी डेस्क एप का लिंक भेजा गया और उसे डाउनलोड कर ह्रञ्जक्क बताने कहा गय।आरक्षक उसके झांसे में आ गया है और एप डाउनलोड कर ओटीपी कोड भी बता दिया। जिसके बाद उसके व उसकी मां के खाते से अज्ञात आरोपी ने लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया।

Back to top button
close