छत्तीसगढ़

सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश

धमतरी। धमतरी में दो बड़े सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने दबिश दी है। उनमें किरण ज्वेलर्स और बागमल प्रेमराज सेठिया ज्वेलर्स का नाम शामिल हैं। ये दोनों दोनो ज्वेलर्स जिले के सबसे बड़े सर्राफा कारोबारी है। जिनका अलग-अलग भव्य शो-रूम भी है। इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने टैक्स चोरी के मामले में ये कार्रवाई की है। फिलहाल दोनों ज्वेलर्स के प्रतिष्ठानों के अलावे घरों और अलग-अलग दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी दस्तावेज खेगाल रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 30 से ज्यादा इनकम टैक्स विभाग के अफसर किरण ज्वेलर्स और प्रेमराज सेठिया ज्वेलर्स के घर दरफ्तर और दुकान में छापेमारी की कार्रवाई की।

Back to top button
close