छत्तीसगढ़स्लाइडर

कर्नाटक चुनाव: छत्तीसगढ़ के 18 आईएएस बनाए गए पर्यवेक्षक, 11 को दिल्ली में बैठक

रायपुर। कर्नाटक में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों की ड्यूटी वहां लगाई है। आयोग द्वारा जारी की गई सूची में 18 अफसरों के नाम है। अफसरों को वहां पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारियों को 11 अप्रैल को दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र ऑडिटोरियम में सुबह 9 बजे उपस्थित रहने के लिए कहा गया है, जहां सभी आईएएस की बैठक होगी। इन सभी को कर्नाटक विधानसभा और अन्य राज्यों के उप-चुनाव में पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जाएगा।

चुनाव आयोग ने जिन अफसरों को पर्यवेक्षक बनाया है उसमें एलएस केन, अमृत खलको, आलोक अवस्थी, विजय कुमार धुर्वे, नरेन्द्र शुक्ला, गोविंद राम चुरेन्द्र, संजय अलंग, छत्तर सिंह डेहरे, भुवनेश यादव, यशवंत कुमार, जनक प्रसाद पाठक, सत्यनारायण राठौर, महादेव कांवरे, श्याम लाल धावड़े, चंद्रकांत उइके, विपिन मांझी, रमेश कुमार शर्मा और धर्मेश साहू शामिल है। सूची आने के बाद अधिकारियों के बात इस बात की चर्चा हो रही है कि आयोग ने जो सूची जारी की है उसमें ज्यादातर अधिकारी ऐसे ही, जो पदोन्नति के जरिए आईएएस बने है, केवल दो ही नाम सूची में है, जो सीधी भर्ती (आईएएस) से है।

यहाँ भी देखे – कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, 12 मई को एक चरण में मतदान

Back to top button
close