देश -विदेशस्लाइडर

सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात करना कानून अपराध…संसद में बिल पेश…देना होगा जुर्माना…

वाशिंगटन। न्यूयॉर्क की सड़कों पर पैदल चलते हुए मोबाइल का उपयोग करने पर 17 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना लग सकता है। सांसद में यह बिल सांसद जान लियू ने बिल पेश किया। इस बिल के पास हो जाने पर कानून तोडऩे वालों को एक हजार 7 सौ 50 रुपए से लेकर 17 हजार 5 सौ रुपए तक भारतीय मुद्रा में जुर्माना भरना पड़ सकता है।





WP-GROUP

पिछली बार इस बिल को असेंबली के सदस्य फेलिक्स ओर्टिज ने पेश किया था। इस बिल में जुर्माने की रकम का प्रावधान भी था। इसी बिल को आगे बढ़ाते हुए सांसद जान लिउ ने एक बार फिर हो रही दुर्घटनाओं के कारण इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निजी बिल पेश किया। इसके पास हो जाने पर अब पैदल चलते हुए भी मोबाइल पर बात करना कानूनन अपराध होगा।

यह भी देखें :

नरेंद्र मोदी को दूसरी बार ताजपोशी की तैयारी शुरू…संसद के सेंट्रल हॉल में एकजुट हुए NDA के घटक दल…देखें LIVE

Back to top button
close