अन्यछत्तीसगढ़स्लाइडर

नौ-तपा के पहले ही दिन झुलसा देने वाली गर्मी…पारा पहुंचा 46 डिग्री…आने वाले 4-5 दिनों तक ऐसे ही रह सकते हैं हालात…

रायपुर। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के साथ ही आज से प्रारंभ हुए नौतपा ने लोगों को अभी से बेहाल करना शुरू कर दिया है। अब तक सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले बिलासपुर शहर में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अभी 4-5 दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पडऩे की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो प्रदेश में अभी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। इधर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में प्रचंड गर्मी के असर से पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है। राज्य में इस समय अधिकतम तापमान का आंकड़ा 39 डिग्री से 46 डिग्री के बीच बना हुआ है।



मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि संभावित है। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के साथ ही आज से नौतपा प्रारंभ हो गया है। नौतपा के पहले ही दिन राज्य के न्यायधानी बिलासपुर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक जा पहुंचा है।

इसके बाद राजधानी रायपुर प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहने वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। आज रायपुर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 43.0, पेण्ड्रारोड में 42.8 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में 39.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।


WP-GROUP

इधर मौसम विभाग ने आने वाले 4-5 दिनों तक भीषण गर्मी पडऩे का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान की माने तो प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके अलावा अनेक स्थानों पर लू चलने की संभावना है। वहीं प्रदेश में 29 मई से मौसम का मिजाज बदल सकता है, जबकि नौतपा का असर अब आने वाले 2 जून तक कायम रहेगा।

यह भी देखें : 

नरेंद्र मोदी को दूसरी बार ताजपोशी की तैयारी शुरू…संसद के सेंट्रल हॉल में एकजुट हुए NDA के घटक दल…देखें LIVE

Back to top button
close