BIG BREAKING : खत्म हुआ राहुल गांधी के अध्यक्ष पद का सस्पेंस…बने रहेंगे पद पर… कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक ने खारिज की इस्तीफा की पेशकश…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार पर मंथन और राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को लेकर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। सुबह 11.00 बजे से शुरू हुई इस बैठक में हार पर मंथन के साथ ही सबसे बड़ा सस्पेंस रहा क्या राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देंगे या बने रहेंगे…इस सस्पेंस पर दोपहर बाद पटाक्षेप हो गया।
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। लेकिन उनके इस प्रस्ताव को वर्किंग कमेटी ने सिरे से खारिज करते हुए उनके अध्यक्ष पद पर बने रहने का फैसला सर्वसम्मति से ले लिया। यानी राहुल गांधी अपने पद पर बने रहेंगे।
वहीं खबरों में कहा जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने अपनी बात रखी। सदस्यों का राहुल से कहना है कि आप इस्तीफा मत दीजिए. आप काम कीजिए।
आपको बता दें कि इससे पहले 23 मई को राहुल ने सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की बात कही थी। इस पर उन्होंने (सोनिया) राहुल से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपनी बात रखने को कहा था।
आज भी राहुल इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन बैठक से पहले प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने राहुल को समझाया. मनमोहन सिंह ने कहा था कि हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है।
यह भी देखें :