ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- बुजुर्गों, हेल्थ कर्मियों को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज…

PM Modi on Omicron: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार रात देशवासियों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्‍टर डोज भी दी जाएगी. साथ ही 60 साल से ऊपर की उम्र के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी शुरुआत 2022 में 10 जनवरी सोमवार के दिन से की जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा, हम सबका अनुभव है कि जो कॉरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है. वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं. इसलिए Precaution की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी प्रारंभ की जाएगी.

3 जनवरी से शुरुआत
15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है. इतना ही नहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के टीकाकरकण अभियान की जमकर तारीफ भी की.

61% जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज
देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने बताया, आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61% से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90% लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है.

141 करोड़ वैक्सीन डोज लगे
उन्होंने कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था. ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है.

Panic नहीं करें
PM बोले, कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है, और दूसरा हथियार है वैक्सीनेशन. भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है. मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें. सावधान और सतर्क रहें. मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471