छत्तीसगढ़वायरल

जगदलपुर में चल रहा था सेक्स रैकेट…कोलकाता से बुलाते थे युवतियां… महिला दलाल और उसका पति फरार…

जगदलपुर। बस्तर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एक महिला अपने पति के साथ मिलकर यह कारोबार चला रही थी। सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस टीम ने जगदलपुर के धरमपुरा तिलकनगर स्थित एक मकान में दबिश देकर बंधक युवती को मुक्त कराया है। वहीं महिला दलाल अपने पति के साथ भागने में कामयाब हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया गया कि महिला दलाल मनीषा अपने पति के साथ मिलकर बाहर से युवतियों को काम दिलाने के बहाने जगदलपुर लाती थी और बंधक बनाकर देहव्यापार करवाती थी। इससे एक युवती किसी तरह पड़ोस के एक युवक से मदद मांगते हुए डायल 112 से संपर्क किया।





WP-GROUP

डायल 112 के टीम ने पुलिस के साथ मिलकर युवती को दलाल दंपत्ति के चंगुल से छुड़ा लिया। वहीं दलाल दंपत्ति भागने में कामयाब हो गए। उक्त पीडि़त युवती ने बताया कि वह कोलकाता की रहने वाली है। पुलिस मामले में फरार दंपत्ति की तलाश कर रही है।

यह भी देखें : 

फिल्म अभिनेता अमिर खान को कोर्ट ने जारी किया नोटिस…19 जून को रायपुर कोर्ट में होंगे हाजिर

Back to top button
close