झीरमकांड के शहीदों को CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि… Tweet कर कहा…उनके न रहने से उपजा शून्य कभी भरा नहीं जा सकेगा…लेकिन…

रायपुर। झीरमघाटी नक्सल हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा-उनके न रहने से उपजा शून्य कभी भरा तो न जा सकेगा, लेकिन उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात एक कर देंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट करते हुए कांग्रेस के सभी शहीद नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा-आज ही के दिन झीरम में हमारे वरिष्ठ नेतागण एवं हृदय विदारक षडय़ंत्र का शिकार हुए थे।
उनके न होने से उपजा हुआ शून्य कभी भरा तो न जा सकेगा लेकिन उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात एक कर देंगे। सभी शहीदों को अश्रुपूर्ण नमन।
ज्ञात हो कि आज से ठीक 6 साल पहले आज ही के दिन कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर निकले तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, वीसी शुक्ल जैसे नेताओं की नक्सलियों ने नृशंस हत्या कर दी थी। इस घटना से न केवल पूरा प्रदेश सकते में था, बल्कि पूरा देश भी इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध था।
आज ही के दिन झीरम में हमारे वरिष्ठ नेतागण एक हृदय विदारक षडयंत्र का शिकार हुए थे।
उनके न होने से उपजा हुआ 'शून्य' कभी भरा तो न जा सकेगा लेकिन उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात एक कर देंगे।सभी शहीदों को अश्रुपूर्ण नमन🙏 pic.twitter.com/B86PitQaI2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2019
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: झीरम हत्याकांड की छठवीं बरसी…शहीद नेताओं को कांग्रेसियोंं ने दी श्रद्धांजलि…