अन्यछत्तीसगढ़सियासत

सांसद अभिषेक सिंह ने ट्विटर पर दिया भूपेश और पुनिया को विकास देखने निमंत्रण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विकास की बात को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जमकर विकास वॉर हो रहे है। दोनों पार्टी के नेतागगण सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ट्ििवट कर रहे हैं तो उस ट्ििवट पर रिट्वीट कर उसका जवाब भी दे रहे हैं। जहां एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार विकास यात्रा निकाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस विकास यात्रा के पीछे विकास खोजो यात्रा निकालने का ऐलान किया है।
इसी कड़ी में राजनांदगांव क्षेत्र के सांसद अभिषेक सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को ट्ििवट करते हुए लिखा है कि भूपेश जी एवं पीएल पुनिया जी हमारे लोकसभा क्षेत्र में आपका हार्दिक स्वागत है, जिस शानदार सड़क से आप भोथिपार पहुंचे हैं, आशा है आपको यात्रा में कम समय लगा होगा और आप इतनी अच्छी सड़क से प्रभावित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हमने राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज शुरू किया है। इस अत्याधुनिक भवन में आपका स्वागत है।

उन्होंने यह भी कहा कि आशा है मोदी सरकार और रमन सरकार की सारी योजनाएं आपने पाटन में शुरू करवाई होंगी और खूब विकास करवाया होगा। अगर आप अपने आदर्श ग्रामों के नामों देंगे तो हमारे कार्यकर्ता वहां जाकर विकास देखेंगे। उन्होंने आगे ट्ििवट किया है कि मुझे जानकारी मिली है कि आपने विधानसभा क्षेत्र में पाटन में अभी तक दूसरे व तीसरे चरण में आदर्श ग्राम का चयन नहीं किया है। आप बड़े हैं, आपसे जानने की इच्छा है कि आपने पाटन में राज्य व केन्द्र सरकार की कितनी योजनाओं को लागू किया है।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471