छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत तिरूपति गई थी वृृद्धा…धोखे से दूसरे बस में जा बैठी…दो दिनों तक भटकने के बाद दुर्घटना में हो गई मौत…

रायपुर। तीर्थयात्रा योजना में गई महिला पहले भटक गई और उसके दो दिन बाद उस महिला की सडक़ हादसे में मौत हो गई। यह पूरा मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा वार्ड 5 निवासी चंद्रकला राव (69) का है।

जिसकी मौत 27 फरवरी की रात 10 बजे एक कार एक्सीडेंट में तिरुपति में हो गई। वह शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दल्लीराजहरा के अन्य 70 लोगों के साथ तिरुपति बालाजी व रामेश्वरम दर्शन के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।



जानकारी के अनुसार दर्शन करने के बाद सभी तीर्थयात्री एक भोजनालय में खाना खाने रुके थे। खाना खाने के बाद हाथ होने के बाद महिला उठकर वहीं टहल रही थी। इस दौरान बस चालकों ने जल्दी अपनी अपनी सीट पर बैठने के लिए आवाज दी।

महिला धोखे से दूसरी बस में जाकर बैठ गई। जिसे चालक ने आधे रास्ते में उतार दिया। दो दिन तक महिला तिरुपति में भटकती रही। इधर उसे गुमशुदा मानकर रेलवे पुलिस, नगर पालिका व समाज कल्याण विभाग की टीम भी ढूंढती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला।

यह भी देखें : 

शादीशुदा शख्स के साथ लिव-इन में रहना इस युवती को पड़ा महंगा…मामूली बात पर हुई कहासुनी और….

Back to top button
close