क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

खुले आसमान की नीचे सरकारी डॉक्टरों ने कर दिया पोस्टमार्टम…टार्च और गाड़ी की रोशनी में दिया काम को अंजाम…

जशपुर। घायल पहाड़ी कोरवा को एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से 10 किलोमीटर कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने के मामले के दो दिनों बाद ही स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है।

दुर्घटना में मृत युवक का डॉक्टर ने खुले आसमान के नीचे टॉर्च और चारपहिया वाहन की रोशनी में जमीन पर ही पोस्टमार्टम कर दिया। जशपुर जिले के कोतबा का है, जहां ट्रैक्टर से दबकर 18 वर्षीय युवक भोगेन्द्र साय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



शव को पोस्टमार्टम के लिए दोपहर 2 बजे दूसरे ट्रैक्टर की ट्राली में लाद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। जिसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा के प्रभारी को दी गई।

उन्होंने कोतबा में स्वीपर नहीं होने का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम करने में असमर्थता जाहिर की। उसके बाद दोपहर ढाई बजे कोतबा चौकी पुलिस ने पत्थलगांव के बीएमओ को जानकारी देकर पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। 
WP-GROUP

जानकारी मिलते ही बीएमओ ने पत्थलगांव में पदस्थ स्वीपर को कोतबा के लिए भेजा और डॉक्टर को पीएम करने का निर्देश दिए, जिसके बाद डॉक्टर शाम सात बजकर 45 मिनट पर पीएम करने पहुंचे और टार्च और चारपहिया वाहनों की रोशनी के सहारे खुले आसमान की नीचे ही पीएम कर डाला।

यह भी देखें : 

LIVE VIDEO: बिल्डिंग में लगी आग…छत पर फंसे 100 से ज्यादा लोग…

Back to top button
close