देश -विदेशवायरलस्लाइडर

मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे इस शख्स के बैंक लॉकरों की पड़ताल शुरू..

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सलाहकार रहे राजेंद्र कुमार मिगलानी के बैंक लॉकर की दिल्ली में पड़ताल की जा रही है। बता दें करीब डेढ़ महीने पहले भी मिगलानी के घर 30 घंटे से ज्यादा समय तक छापा मारा गया था।

आयकर विभाग को उस वक्त वहां से इलेक्शन बॉन्ड खरीदे जाने के दस्तावेज मिले थे। दस्तावेज में लिखा था इलेक्शन बॉन्ड-200’। छापे में अनेक डायरियां और कंप्यूटर पर पिछले कुछ महीनों का हिसाब भी मिला था।



इन दस्तावेजों में दुबई में भी एक प्रॉपर्टी खरीदे जाने का जिक्र था। साथ ही फर्जी शेल कंपनियों के जरिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कालाधन सफेद किए जाने की आशंका जताई गई थी।
WP-GROUP

उस वक्त यह कार्रवाई मिगलानी के अलावा कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, रिश्तेदार रतुल पुरी, दीपक पुरी और मोजरबियर व अमिरा कंपनी के भोपाल, इंदौर, दिल्ली और गोवा स्थित ठिकानों पर की गई थी।

भोपाल में प्लेटिनम प्लाजा स्थित प्रतीक जोशी के घर से 9 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। हालांकि आयकर विभाग ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: रजबंधा मैदान, भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग…देखें VIDEO…

Back to top button
close