Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
छत्तीसगढ़ : घासीदास संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री… अव्यवस्था देख अधिकारियों को जमकर फटकारा…कहा-

रायपुर। संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने घासीदास संग्रहालय का औचक निरीक्षण किया। यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियोंय को जमकर फटकार लगाई।
राजधानी के घासीदास संग्रहालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर श्री साहू ने अफसरों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। संग्रहालय परिसर के रिक्त भूमि के उचित उपयोग को लेकर उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ हाट के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री साहू ने कहा कि गढक़लेवा आने वाले लोगों को न केवल छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिले, बल्कि वे छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को समझें इसके लिए छत्तीसगढ़ हाट का निर्माण करें जहां उन्हें छत्तीसगढ़ी कला से संबंधित सामग्रियां देखने और खरीदने का मौका मिले।
यह भी देखें :