Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर
जीत का जश्न मनाने नागपुर से दिल्ली आ रहे गडकरी का विमान लखनऊ डायवर्ट…अचानक खराब हुए मौसम के बाद कई फ्लाइट की गईं डायवर्ट…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर बीजेपी में जश्न का माहौल है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी जीत के माहौल में शामिल होने के लिए नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए, लेकिन वे दिल्ली पहुंच नहीं सके। मौसम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और गडकरी के विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।
अचानक बदला मौसम
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मौसम बदलने के चलते कई विमानों को लखनऊ और जयपुर डायवर्ट किया गया है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विमान को भी दिल्ली से पहले ही लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौसम की स्थिति खराब थी जिसके चलते फिलहाल दिल्ली तक विमान से पहुंचने के लिए गडकरी को इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी देखें :