लोक सुराज : भ्रष्टाचार को दूर करने स्वास्थ्य मंत्री बनाने की मांग

कोरबा। करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरवानी में लोक सुराज अभियान के दौरान आश्रित ग्राम बुढिय़ापाली निवासी संतोष सागर ने मुख्यमंत्री से एक दिन के लिए स्वास्थ्य मंत्री बनाने की मांग की है। मंत्री बनाने की मांग के साथ उसने स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की इच्छा जताई है।
लोक सुराज अभियान में रविवार को उस वक्त कौतूहल की स्थिति निर्मित हो गई, जब बुढिय़ापाली निवासी संतोष सागर अजीबो गरीब आवेदन लेकर पहुंचा। संतोष ने अपने आवेदन में मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह से एक दिन के लिए स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने की गुजारिश की है। मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए संतोष ने लिखा है कि सीएम साहब! मुझे एक दिन का स्वास्थ्य मंत्री बना दीजिए। मंत्री बनाए जाने पर वह प्रदेश में पसरी स्वास्थ्य संबंधी अव्यवस्था को दूर करना चाहता है। सागर का कहना है कोरबा जिले के स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2012 में जो महिला स्वास्थ्यकर्ता की भर्ती हुई थी उसमें खासी गड़बड़ी बरती गई थी। संतोष ने स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त होकर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की इच्छा जताई है।
खरवानी लोक सुराज अभियान में संतोष का आवेदन पूरे दिन चर्चा का विषय रहा। सुराज अभियान में प्रति वर्ष अजीबो गरीब आवेदन देखे जाते हैं। इस कड़ी में संतोष ने स्वास्थ्य मंत्री बनने की मांग के साथ साथ विभागीय भ्रष्टाचार में लगाम लगाने की अनुमति मुख्यमंत्री से मांगी है।