छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : जुआ,सट्टा व आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाही… नगदी व सट्टा पट्टी सहित अवैध शराब जब्त…

रायपुर: होली त्यौहार को देखते हुये पुलिस अपराधी तत्वों के खिलाफ शहर में अभियान चलाकर अलग-अलग थानाक्षेत्र में जुआ,सट्टा व अवैध शराब की सूचना पर मौके पर पहुंच कर की कार्रवाई।

मिली जानकारी के अनुसार उरला थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 25 मार्च को रात 09 बजे मूलचंद छबलदास आईल मिल के पास जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 4500 रुपये एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम मयादास बंजारे 29 वर्ष पिता भागीरथी बंजारे एवं राजेश निषाद,हेमन्तधर दीवान व महेन्द्र पाण्डे बताया है सभी जुआरी उरला के रहने वाले है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध कायम कर मामला दज किया गया है।

इसी तरह सट्टा लिखने की सूचना पर खमतराई पुलिस ने एफसीआई गोदाम के पास रावाभाठा खमतराई में श्याम सुंदर सोना एवं चंद्रशेखर सिंह 30 वर्ष एवं एक अन्य आरोपी के पास से 3 नग सट्टा पट्टी व नगदी 7200 रुपये जब्त की है। इसी तरह से राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 62पौव्वा देशी शराब तथा 73 बल्क लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

Back to top button
close