Breaking Newsचुनाव 2019सियासतस्लाइडर
अभिनेता से नेता बने सनी देओल जीते चुनाव…गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराया

रायपुर। लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही देश में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ रही हैं। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने अपनी जीत भी दर्ज करा दी है। सनी देओल ने अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि उन्हें पूरा यकीन था कि रुझान उनके पक्ष में आएंगे।
आखिरकार जब ऐसा हो रहा है तो उन्हें इस बात की बेहद खुशी हो रही है। सनी देओल का मुकाबला यहां कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ से था। सुनील जाखड़ के गुरदासपुर में विजयी रहने से पहले ये सीट विनोद खन्ना के पास थी।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: आठ सीटों पर जीती भाजपा…दो पर कांग्रेस का कब्जा…कांकेर में गिनती जारी…यहां BJP आगे…