शहीद चूडामणी के वार्डवासियों ने किया निगम में प्रदर्शन

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के शहीद चूडामणी नायक वार्ड 16 में इदगाह भाठा पानी टंकी से जल आपूर्ति की जाती है। उस क्षेत्र के गंगासागर, रामकुंड,खपराभट्टी में पिछले कई दिनों से लगातार पानी से जोक, सांप निकल रहा है। इसके विरोध में जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक जायसवाल के नेतृत्तव में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दूषित पानी सप्लाई की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। दीपक ने बताया कि वार्डो में गंदा पानी आने की शिकायत वार्डवासी लगातार वार्ड पार्षद से कर रहे थे। लेकिन पार्षद इस ओर ध्यान देने के बजाए अपने निजी कार्यो में व्यवस्त होने का हवाला देते हुए वार्ड के नागरियों को गुमराह कर रहे थे। इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने निगम आयुक्त रजत बंसल को एक ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर उनकी जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।