छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: 6015 नए केस, 7 की मौत: छत्तीसगढ़ में फिर तेजी से फैल रहा CORONA संक्रमण… रायपुर में 2000 से भी ज्यादा नए केस… प्रदेश में अब तक 10 लाख से ज्यादा मरीज हो चुके हैं रिकवर…

छत्तीसगढ़ में आज 63 हजार 221 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.51 प्रतिशत

• आज 13 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.51 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 63 हजार 221 सैंपलों की जांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के इन जिलों में 22 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए से 6015

• आज 13 जनवरी को जिला बलौदाबाजार में 50, बलरामपुर में 45, बस्तर में 44, बीजापुर में 43, सुकमा में 32, नारायणपुर में 28, कबीरधाम में 26. महासमुंद में 25, गरियाबंद में 24, कोंडागांव में 23 एवं बेमेतरा 22 कोरोना संक्रमित पाए गए।

प्रदेश के 11 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही
आज 13 जनवरी जिलों बीजापुर, मुंगेली, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर, बलरामपुर, महासमुंद बस्तर, बेमेतरा, बलौदाबाजार एवं कबीरधाम से पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही ।

Back to top button