छत्तीसगढ़
तीन माह से वेतन नहीं, शिक्षकों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर के मालवीय रोड में पिछले तीन माह का वेतन नहीं मिलने के विरोध में रविवार को कुछ शिक्षकों ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया।
आज सुबह कुछ शिक्षक जय स्तंभ चौक स्थित मुख्य डाकघर के पास एकत्र होकर अपने माथे और गले में मुझे तीन माह से वेतन नहीं मिला है का बैनर टांग कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में उत्तम कुमार देवांगन नामक शिक्षक राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुके है। अन्य शिक्षक उत्तम कुमार देवांगन के नेतृत्व में ही भीख मांग कर यहां प्रदर्शन किया। शिक्षकों को कहना है राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षकों को अपना गुजारा चलाने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है जो शर्मनाक है, उनके सामने इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा है।