छत्तीसगढ़स्लाइडर

दो वारंटी नक्सली गिरफ्तार…चटलापल्ली के जंगलों में छिपे हुए थे…बिजापुर पुलिस की कार्यवाही

रायपुर। पुलिस गश्त के दौरान 2 स्थाई वारन्टी नक्सली हुई गिरफ्तार। बिजापुर के चटलापल्ली के जंगलों में छिपे हुए थे। बताया गया है कि दोनो नक्सली समय से फरार चल रहे थे। सड़क खोदने , पेड़ काटने ,पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला करने जैसे कई मामलों में शामिल इन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं।





WP-GROUP

बिजापुर जिला पुलिस बल की द्वारा यह कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: बनाए गए है 27 मतगणना केन्द्र…निर्वाचन आयोग के पास 478 शिकायते… 7144.22 लीटर शराब जब्त

Back to top button
close