क्राइमदेश -विदेश

तांत्रिक के कहने पर मां-बाप ने मासूम को मार कर घर पर ही दफना दिया

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। छह साल की बच्ची के उसके ही माता-पिता ने तांत्रिक के कहने पर मार डाला और दफना दिया। ऐसा बताया जाता है कि उसके माता-पिता ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें लगा कि बेटी की बलि देने से अगला बच्चा स्वस्थ्य रहेगा। ये घटना मुरादाबाद जिले की चौधरपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक परिवार को एक तांत्रिक ने सलाह दी थी कि अगर वो घर पर लड़की के शरीर को दफ्न करते हैं, तो अगला बच्चा स्वस्थ होगा।

माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बच्ची की बॉडी 4 जून को मिली थी। पुलिस के मुताबिक, छह साल की बच्ची तारा को उसके मां-बाप ने खाना-पीना देना बंद कर दिया था। पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थान पर पहुंची। जमीन खोदने पर, उन्हें तारा की शव मिला। तारा की दादी के मुताबिक, बच्चे की मां उससे अलग नहीं होना चाहती थी, इसलिए उसने उसे घर में ही दफना दिया।

यहाँ भी देखे : परीक्षा देने पहुंची थी महिला, सुरक्षाकर्मियों ने कहा- उतारना होगा…बिना परीक्षा के लौट गई…

Back to top button
close