यूथवायरल

TikTok ने ली एक और जान…बाढ़ के पानी में VIDEO बनाने स्टंट कर रहा था लडक़ा…ऐसे डूबा कि…

बाढ़ के पानी में स्टंट का वीडियो शूट कर टिक टॉक पर डालने की चाह ने एक लडक़े की जान ले ली। ये दर्दनाक हादसा बिहार के दरभंगा जिले का है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, स्टंट तीन दिन पहले का है लेकिन उसकी लाश गुरुवार को मिली।




बताया जा रहा है कि तीन दोस्त बाढ़ के पानी को देखने केवटी के लाला चौर पहुंचे थे। बाढ़ के पानी को देख सभी ने तेज धार वाले बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर मोबाइल से तस्वीरें लेने लगे। इतने पर इनका मन नहीं भरा तो Tik Tok के लिए तरह-तरह के खतरनाक स्टंट कर उसका वीडियो बनाने लगे। 
WP-GROUP

इसी स्टंट करने में अफजल की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गई और तीन दिन के बाद उसकी लाश को NDRF के साथ गोताखोर की टीम ने उसी जगह से ढूंढ निकाला, जहां उसने छलांग लगाई थी। घटना के बाद कई तरह के बाढ़ के पानी में स्टंट करने के वीडियो और फोटो इन लडक़ों के सामने आए हैं।

यह भी देखें : 

युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर बनाया किन्नर…कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश…तीन दिन बाद होश आया तो अपनी हालत देख…

Back to top button
close