क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

हिस्ट्रीशीटर जावेद अहमद पुलिस की गिरफ्तर में…हत्या, लूट जैसे कई प्रकरण दर्ज…दुर्ग जिले में लुट की घटना को अंजाम देने के बाद से था फरार

रायपुर। थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं डी.डी. नगर एवं दुर्ग जिले में पिस्टल से फायर कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला फरार आरोपी जावेद अहमद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर 2018 एवं थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में 1 फरवरी 2019 को को घटना को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के पूर्व रेकी कर पूरी योजना बनाकर तैयार करते थे।



प्रकरण में पूर्व में आरोपी देवी प्रसाद बसोर एवं मनीष बसोर को किया गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आरोपी देवी प्रसाद बसोर एवं मनीष बसोर का संपर्क जावेद अहमद से पहले ही था। आरोपी जावेद अहमद के विरूद्ध थाना मान्धाता में हत्या का प्रयास, लूट एवं चोरी के कुल 16 मामले दर्ज है। जिसमें जेल भी जा चुका हैं।

आरोपी थाना मान्धाता क्षेत्र का है हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर हैं।आरोपी ने दुर्ग जिले में भी लूट की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें वह फरार चल रहा था। आरोपी के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जा रही है।
WP-GROUP

आरोपी से 1 नग कट्टा एवं 2 नग राउड जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में 33/19 धारा 394, 397, 307 ता.हि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 314/18 धारा 392, 34 सहित जिले दुर्ग में भी है अपराध पंजीबद्ध हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : कॉलेज पढ़ने गई युवती का फिल्मी स्टाइल में युवक ने किया अपहरण… देखता रह गया पूरा कॉलेज…

Back to top button
close