Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की भारत में भी एंट्री… UK से लौटे छह लोग पाए गए संक्रमित…

नई दिल्ली. ब्रिटेन से लौटने वाले लोगों से 6 लोगों के सैंपल यूके वैरिएंट जीनोम (Coronavirus In India) के साथ पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 निमहंस बेंगलुरु, 2 सीसीएमबी हैदराबाद और 1 एनआईवी पुणे में भर्ती हैं.



सभी संक्रमितों को राज्य सरकारों द्वारा डेडिकेटेड मेडिकल फैसेलिटी में आइसोलेट रखा गया है.उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गाय है. इसके साथ ही इनके साथ यात्रा करने वाले, पारिवारिक संपर्कों और अन्य लोगों के लिए ट्रेसिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अन्य सैंपल्स के भी जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है.

जानकारी दी गई कि सभी संक्रमितों की स्थिति की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही INSACOG प्रयोगशालाओं में सैंपल्स के सर्विलांस, कंटेंनमेंट, टेस्टिंग और डिस्पैच के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है.

Back to top button
close