चुनाव 2019टेक्नोलॉजीमनोरंजनवायरलस्लाइडर

Zomato का स्पेशल ऑफर….अगले PM का नाम बताने पर 30% डिस्काउंट और इतने तक का कैशबैक…सिर्फ कल तक का मौका…जल्दी करें…

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं। इससे पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक ऑफर की शुरुआत की है।इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले देश के अगले प्रधानमंत्री के बारे में भविष्यवाणी करने का मौका दिया जा रहा है।

अगर भविष्‍यवाणी सही होता है तो फूड ऑर्डर करने पर कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘जोमैटो इलेक्शन लीग’ के इस ऑफर में देश के अगले प्रधानमंत्री के नाम की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा।



कंपनी ने कहा, “ग्राहकों को हर ऑडर पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा और अगर उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई तो उन्हें 30 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।”  कंपनी ने कहा, “जैसे ही देश में नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाता है, ग्राहकों के वॉलेट में खुद ब खुद कैशबैक आ जाएगा।”

अगले PM का नाम बताने पर मिलेगी बंपर छूट, सिर्फ कल तक का मौका

इस ऑफर का फायदा 22 मई यानी कल तक कोई भी उठा सकता है और ऑर्डर करने पर हर सही भविष्यवाणी के लिए कैशबैक जीत सकता है। जोमैटो के मुताबिक अभी तक भारत के 250 शहरों से 3 लाख 20 हजार लोगों ने इसमें भाग लिया है।
WP-GROUP

बता दें कि जोमैटो ने इससे पहले जोमैटो प्रीमियर लीग (जेडपीएल) के माध्यम से ग्राहकों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विजेता टीम की सही भविष्यवाणी करने पर कैशबैक दिया था।

यह भी देखें : 

घोड़े की तरह दौड़ती है महिला…वायरल VIDEO देख होंगे हैरान…

Back to top button
close