
रायपुर। चुनाव प्रचार से दौरान बीमार हुए छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे को लखनऊ के डाक्टरों ने पूरी तरह से स्वस्थ्य होना बताया हैं। जिसे एक दो दिन और रहने के बाद मंत्री चौबे को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
जिसके बाद रविन्द्र चौबे कुछ दिन दिल्ली में अपनी बेटी डॉक्टर अदिति के यहां रहेंगे। कुछ दिन बेटी के यहां रहने के बाद छत्तीसगढ़ लौटेंगे और अपना विभागीय कार्य संभालेंगे। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान ही लखनऊ में चक्कर आने की वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई।
उन्हें तत्काल लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके हार्ट एवं किडनी दोनों में समस्या बताई गई थी। जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है। करीबी सूत्रों की माने तो चौबे पूरी तरह स्वस्थ्य है और डॉक्टरों ने कहा है चाहें तो एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
यह भी देखें :
स्कूलों को मिलेगी 62 दिनों की छुट्टी…शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश