वायरलस्लाइडर

शर्मनाक! महिला क्रू मेंबरों से लैस इस पनडुब्बी में नौसैनिकों ने बना रखी थी रेप लिस्ट…नाम के साथ लिखे गए थे सेक्शुअल एक्टिविटी… चौंकाने वाले खुलासे से हडक़ंप…

एक खास पनडुब्बी पर तैनात 32 महिला क्रू मेंबरों के लिए अमेरिकी नौसैनिकों ने एक रेप लिस्ट बना रखी थी, जिसमें महिलाओं के नाम के साथ ही सेक्सिस्ट कमेन्ट लिखे गए थे। Military.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी नौसेना ने इसको लेकर जांच भी की। 74 पेज की जांच रिपोर्ट से कई चौंकाने वाला खुलासे हुए हैं।



यूएसएस फ्लोरिडा पनडुब्बी पर तैनात नौसैनिकों ने लिस्ट बनाई थी. रेप लिस्ट में महिला क्रू मेंबर्स की रैंकिंग भी की गई थी. जबकि एक दूसरी लिस्ट में तमाम महिलाओं के नाम के साथ सेक्सिस्ट कमेन्ट लिखे गए थे.
WP-GROUP

फरवरी 2018 में गाइडेड मिसाइल से लैस यूएसएस फ्लोरिडा महिलाओं को शामिल करने वाली दूसरी पनडुब्बी बन गई थी. इसके करीब 4 महीने बाद ये मामला सामने आया। दो नौसैनिकों ने इस लिस्ट को अपने अधिकारियों को भी सौंपा था।

पनडुब्बी पर 173 क्रू मेंबर्स में 32 महिलाओं की तैनाती की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित रेप लिस्ट में महिलाओं का उनकी दिखावट, कैरेक्टर वगैरह के साथ उल्लेख किया गया था।

यह भी देखें : 

बोलेरो में सवार होकर श्रद्धालु कुदढगढ़ पूजा करने जा रहे थे…ट्रक से वाहन की हो गई भिड़ंत…6 की मौत…5 घायल…

Back to top button
close