छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: बीच सड़क पर आरक्षक ने खुद को मारी गोली…आरक्षक गंभीर, अफसर पहुंचे मौके पर जांच जारी

रायपुर। बीच सड़क पर आरक्षक ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली हैं। इस बीच वहां पर अफरा तफरी मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक बुरी तरह से घायल हो गया है उसकी हालत गंभीर हैं।





WP-GROUP

कांस्टेबल का नाम उग्रसेन द्विवेदी बताया जा रहा है। सिविल लाइन स्थित आसियाना पैलेस के घटना को अंजाम दिया हैं। आरक्षक पुलिस लाईन में पदस्थ हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर जांच कर रहें हैं।

जानकारी के मुताबित लगभग शाम लगभग 630 बजे बैंक पहुंच कर अपना इंसास रायफल निकाल कर , स्कूटी से अपने घर गया और वहां से शामियाना पैलेस के सामने लगभग 7 बजे स्वयं पर गोली चला लिया ,जिसे इलाज हेतु मेकाहारा भेजा गया है, प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है, की आरक्षक का आज दोपहर में पत्नी से विवाद हुआ था , उसके बाद पत्नी 3 बच्चो को साथ लेकर रीवां चली गयी है।

यह भी देखें : 

प्रमुख मद्दों के साथ प्रमोद दुबे का घोषणा पत्र…यातायात,स्वास्थ्य,पेयजल पर किया फोकस

Back to top button
close