चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पांच राज्यों में BJP की बढ़त बरकरार…दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान…जाने इन राज्यों का हाल

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लंबे अंतराल के बाद रविवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के साथ वोटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगों की नजर 23 मई को आने वाले वाले परिणाम पर टिकी हुई है।

लेकिन उससे पहले जनता कि निगाहें तमाम चैनल के सर्वे पर आधारित एक्जिट पोल पर भी बनी हुई है कि आखिर पलड़ा किसका भारी होगा। एक्जिट पोल के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 1 से 3 सीट मिलने की उम्मीद है और भाजपा को 26 से 28 सीट मिलने की उम्मीद है।



वहीं छत्तीसगढ़ में भी 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को लगभग 10 सीटे मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी बीजेपी को 7 से 8 सीटे मिल रही है और कांग्रेस से सिर्फ 3-4 सीट मिल रही हैं। जबकि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार होने से सत्ताधारियों को उम्मीद थी कि यहां कांग्रेस को ही बढ़त मिलेगी।

वहीं दिल्ली में भी बीजेपी बढ़त की ओर है 6 से 7 सीटों पर कब्जा जमाते देखा जा रहा हैं। कांग्रेस के हाथ में सिर्फ 1 सीट नजर आ रही हैं। इसी तरह राजस्थान में भी कांग्रेस को 2 और बीजेपी 23 से 28 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।


WP-GROUP

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य गुजरात में भी भाजपा का कब्जा बरकरार नजर आ रहा है क्योंकि 25 से 26 सीटे एग्जिट पोल केे मुताबिक मिल रहा है वहीं को कांग्रेस 1 सीट। इन तमामों राज्यों के सीटों पर नजर डाले तो बीजेपी को ही बढ़त मिलते दिखाई दे रही हैं।

यह भी देखें : 

LIVE: छत्तीसगढ़ में BJP को बढ़त…कांग्रेस को मिल सकती है 4 सीटे …BSP बाहर

Back to top button
close