देश -विदेशस्लाइडर
घर में लटक रहा था मोबाइल चार्जर, पिन मुंह में लेते ही ढाई साल के बच्चे की मौत…

बुलंदशहर में मोबाइल चार्जर की पिन मुंह में लेने से एक ढाई साल के मासूम की जान चली गई. दुर्घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना जहांगीराबाद के मोहल्ला लोधान की है।
अहमद हुसैन की बेटी रजिया रमजान में अपने पिता के यहां जुमे पर इफ्तारी की दावत के लिए दिल्ली के बदरपुर स्थित अपनी ससुराल से आई थी। इसलिए मोबाइल चार्जर को काफी ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए, जिससे किसी भी बच्चे का उस तक हाथ न पहुंच सके। मोबाइल चार्ज करने के बाद चार्जर को प्लग से निकाल कर रखें। प्लग में चार्जर लगातार लगा रहने से उसके खराब होने की आशंका रहती है। प्लग में चार्जर लगा होने पर अक्सर करंट आ जाता है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए है ये अच्छी खबर… खुद ही पढ़ लें….