छत्तीसगढ़

सफाई व्यवस्था पर ध्यान, बदलनी है सरकार की छवि : रामलाल

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा महापौर की बैठक ली। बैठक के दौरान महापौरों के साथ हुई चर्चा में रामलाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में रणनीति के तहत कार्य करने को कहा। महापौर, पार्षद का तालमेल आपस में होना चाहिए क्योंकि इनके द्वारा किए गए कार्यो का ग्राफ सीधे विधायक सांसद को मिलता हैं। वहीं रामलाल ने कहा कि महापौर विशेष रूप से अपने शहरों में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे क्योंकि उन्हीं से सरकार की छबि बदलनी हैं।
शहरों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल भी बैठक में मौजूद हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के 13 महापौर में 6 भाजपा के हैं। महापौर की बैठक बाद जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री की बैठक होगी वहीं शाम को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कोर ग्रुप के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आज होने वाली बैठकों में चुनावी मुद्दों पर रामलाल मंथन करेंगे। बैठक में भू.राजस्व संहिता संशोधन पर भी बात होगी वहीं विपक्षी दलों की हालात पर चर्चा होगी। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री छत्तीसगढ़ समेत 3 राज्यों के 3 महीने के दौरे पर हैं। उनका यह दौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर हो रहा है। संगठन स्तर पर मिले फीडबैक से वे अमित शाह को अवगत कराएंगे।
बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुभाऊराम कश्यप,पूर्व सांसद मधुसूदन यादव उपस्थित रहें।

Back to top button
close