क्राइमछत्तीसगढ़

शौक पूरा करने लाखों की चोरी…लक्ष्मी पान दुकान को बनाया निशाना…1 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना आजाद चौक स्थित लक्ष्मी पान एवं जनरल दुकान से लाखों रूपये की चोरी करने वाले 1 आरोपी, 4 अपचारी बालकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। 14 मई की रात को आरोपियों को ने दिया था घटना को अंजाम। आरोपी झम्मन साहू पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका हैं। बताया गया है कि घटना में शामिल दो अपचारी बालक पूर्व में चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना में रह चुके है ।





WP-GROUP

शौक पूरा करने के चलते चोरी की घटना को दिए थे अंजाम। चार लाख इक्यावन हजार नौ सौ दस रूपये, चोरी के पैसों से खरीदी गई 1 नग मोबाईल फोन को पुलिस ेने आरोपियों से जब्त कर लिया हैं। घटना में प्रयुक्त मोपेड वाहन को भी कब्जे में लिया गया हैं। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया हैं। प्रार्थी मनीष अग्रवाल ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया था।

यह भी देखें : 

मतगणना के लिये कांग्रेस की तैयारियां पूरी…सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में एजेंटो का प्रशिक्षण जारी-शैलेष नितिन त्रिवेदी

Back to top button
close