देश -विदेश

जूता-चप्पल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 26 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। रविवार देर रात दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की एक फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला प्लास्टिक जूता- चप्पल फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। रात को लगी आग अब तक नहीं बुझ पाई है। वहीं, आग में लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण है कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 26 गाडिय़ां मौके पर जूझ रही हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। यह भी पता चला है कि फैक्टरी में जब आग लगी तो उस समय 4-5 लोग अंदर थे, जिन्हें फायर कर्मियों ने आग बढऩे से पहले ही सुरक्षित बाहर निकल लिया।

Back to top button