छत्तीसगढ़स्लाइडर

पिता-पुत्र के खूनी संघर्ष में पुत्र गंभीर… पिता ने किया आत्महत्या…

दंतेवाड़ा : जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम दुगेली के धुरवा पारा निवासी हूंगा और उसके पुत्र बुधराम के मध्य मंगलवार की रात्रि में हुए खूनी संघर्ष में पिता ने पुत्र को तीर से हमला कर दिया, सीने में तीर लगने से पुत्र को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं पिता ने घर के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि में पिता हूंगा और पुत्र बुधराम ने साथ मिलकर शराब पीने के बाद खाना खाने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, पिता हूंगा को पुत्र बुधराम ने मुक्कों से लहूलुहान कर दिया। गुस्से में हूंगा ने अपने पुत्र पर तीर से वार कर दिया।

पुत्र बुधराम के सीने में तीर लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है। परिवार की महिलाओं ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल बुधराम को अपोलो अस्पताल बचेली पहुंचाया, इसी बीच पिता हूंगा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Back to top button
close