Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

सरेराह…महिला को युवकों ने पीटा लीठी-डंडे से…बेल्ट से भी पिटाई…VIDEO वायरल…

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक महिला के साथ दो युवकों द्वारा बीच सड़़क डंडे व बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करने का वीडियों वायरल हो रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद अलग-अलग तरह कमेंट आ रहे हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि यह पूरा मामला प्रापर्टी से जुड़ा है। पीडि़त महिला और मारपीट करने वाले एक ही प्लॉट को अपना बताते हैं।



दोनों ही पास प्लाट की 2002 में तैयार नोटरी है, जब इलाके में रह रही 24 वर्षीय महिला को शुक्रवार को पता चला कि दूसरा पक्ष उस प्लॉट पर निर्माण कर रहा है, तो उसने वहां अकेले पहुंच कर विरोध किया और आरोपियों पर पुलिस केस करने की धमकी दी। घटना स्थल पर ही दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया। मामला बढ़ते हुए हाथापाई तक पहुंच गया।
WP-GROUP

हल्की झूमा-झटकी के बाद युवकों ने डंडों से महिला की पिटाई शुरू कर दी। घटना का वीडियो वहां खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: प्रेमिका के चरित्र पर शक…कुर्सी से बांधकर प्रेमी ने चाकू से काट दी नाक…10 साल से रह रहे थे दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में…

Back to top button
close