Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पानी चोरी के खिलाफ निगम अमला सख्त…कई मोहल्लों में छापामार कार्रवाई…जोन 1 में 9 घरों से टुल्लू पम्प जब्त…

रायपुर। राजधानी रायपुर में गर्मी बढऩे के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है। कई इलाकों में पीने के लिए पानी नहीं आ पा रहा है। दूसरी ओर लोग टूल्लू पंप से पानी खींच रहे हैं।

इसकी शिकायत मिलने पर आज निगम अमला ने गंगानगर, सुभाषनगर, कृष्णानगर और ब्रह्मदेई पारा में छापा मार कार्रवाई की। जोन क्रमांक-1 के 9 घरों से टूल्लू पंच जब्त किए गए।



इन दिनों राजधानी के कई इलाकों में जलसंकट बना हुआ है। यहां पानी की भारी किल्लत है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कई इलाकों में नगर निगम द्वारा पानी टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है।
WP-GROUP

राजधानी के कई बस्ती में लगे नलकूप सूख गए हैं। नगर निगम के सार्वजनिक नलों से भी यहां पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है, जिसके चलते यहां के लोग सिर्फ पानी टैंकरों के भरोसे ही रहते हैं।

पानी टैंकर के पहुंचने के एक घंटे पहले ही यहां के लोग पानी के लिए कतार में लग जाते हंै। तेज व गर्म हवा के थपेड़ों से जूझते हुए लोग पानी टैंकर से पानी भरने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

यह भी देखें : 

नवजात बच्ची को कूड़े में फेंका…सुबह सैर पर निकले लोगों ने देखा…अंबेडकर अस्पताल में कराया गया भर्ती…

Back to top button
close