छत्तीसगढ़

मेगा हेल्थ कैंप में 31हज़ार लोग पहुंचे जांच कराने

रायपुर। 12 जनवरी से शुरू हुए मेगा हेल्थ कैंप (स्वास्थ्य शिविर) में शासकीय आयुर्वेद कॉलेज परिसर में रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं। बीते 3 दिन में करीब 31 हजार लोग जांच करा चुके हैं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक हैं। दूसरी तरफ हर कोई बड़े अस्पतालों तक नहीं पहुंच सकता। अकेले कंसल्टेंट फीस, जो न्यूनतम 300 रुपए है, नहीं दे सकते, उन्हें वे ही स्पेशलिस्ट और सुपरस्पेशलिटी चिकित्सक कैंप में देख रहे हैं।
आयोजक समिति के डॉ. सुरेंद्र खंडेलवाल का कहना है कि अब तक हजार ईसीजी, 15 सौ से अधिक एक्स-रे जिसकी रिपोर्ट महज 3 मिनट में दे दी जा रही है, हम विश्व रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। अभी भी 2 दिन का कैंप बाकी है। इस कैंप में देश, प्रदेश के 300 चिकित्सक, 500 से अधिक नर्सिंग स्टाफ सेवाएं दे रहे हैं। पैथोलॉजी, एक्स-रे, ऑडिओमेट्री, पेट्सकैन, सीटी, एमआरआई जांच मुफ्त हैं। इतना ही नहीं, नाड़ी वैद्य से लेकर योग और ज्योतिषी भी आ पहुंचे हैं। आंख जांच कर चश्मा मुफ्त दिया जा रहा है। ब्लड से संबंधित हर जांच हो रही है। जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत है, उन्हें रेफर किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन इसका भी खर्च उठा रहे हैं।

Back to top button