छत्तीसगढ़

निगम के पानी को बताया गंदा…5 रूपए में बेच रहा था फार्म हाउस का पानी…कमिश्नर ने पुलिस में की शिकायत

रायपुर- सडडू के बीएसयूपी वृंदावन कालोनी में नगर निगम से आने वाले टैंकरो के पानी को गंदा होने की अफवाह फैलाकर एक व्यक्ति फार्म हाउस के बोर से पानी बेचता पाया गया। शिकायत मिलने पर निगम के अफसरों ने उसे जमकर फटकार लगायी।

साथ ही उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत की गई है। आरोपी का नाम मनमंत पाडेय पिता महादेव पाडेय है। वह वृंदावन बीएसयूपी के बगल में स्थित मोनमोती पाण्डेय के फार्म हाउस का चौकीदार है।



WP-GROUP

जोन 2 के कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने बताया कि निगम द्वारा बीएसयूपी कालोनी में 12 टैंकर हर दिन भेजे जा रहे है। इतना पानी वहां के लिये पर्याप्त है। आरोपी लोगो को गुमराह कर रहा था कि टैंकरो का पानी गंदा है इससे बीमारियां हो सकती है।

इससे घबराकर 8 – 10 लोग फार्म हाउस से पानी खरीदकर ला रहे थे। वह एक बाल्टी पानी का 5 रूपए वसूल रहा था। आज इसकी शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई। साथ ही कालोनी के नागरिको को भी समझाईश दी गई कि निगम के टैंकरो का पानी पूर्णत: स्वच्छ है।

यह भी देखें : 

टुल्लू पंप से पानी खींचते पकड़ाए 5 लोग…निगम ने की जब्ती…आधा दर्जन और लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

Back to top button
close