
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने के बाद देश की राजनीति में भुचाल आ गया हैं। विपक्ष तो विपक्ष पार्टी के बड़े नेताओं ने भी प्रज्ञा के बयान की कड़ी निंदा की है। वहीं इस मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के बाकि लोगों को छोडि़ए, मुझे नहीं लगता कि पगली प्रज्ञा ठाकुर को बापू के हत्यारे को महिमा मंडित करने के लिए कभी माफ कर पाएँगे। अगर भोपाल से वो भूलवश जीत जाती है, जिसकी सम्भावना कम ही है, तो भारतवासियों के लिए इससे ज्यादा शर्म की कोई दूसरी बात नहीं हो सकती और पिछले 16 साल में पहली बार मुझे अपनी अमरीकी नागरिकता छोडऩे के बारे में सोचने पर विवश होना पड़ेगा।
यह भी देखें :
महिला ने संबंध बनाने से किया इनकार…बॉयफ्रेंड ने फेंका तेजाब…