क्राइमछत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बाईकर्स के खिलाफ पुलिस ने बरती सख्ती

रायपुर। एसपी अमरेश मिश्रा ने चार्ज लेने के कुछ घंटे बाद सभी पुलिस अफसर व निगम अफसरों की बैठक लेते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग लगाकर बाईकर्स पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के कुछ ही घंटों बाद राजधानी पुलिस के बल सहित यातायात के बल ने स्पीड बाईकर्स, आम रोड पर वाहन खड़ी कर आवागमन मे बाधा उत्पन्न करने वाले, तीन सवारी, हुटर, गलत नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान धारा 283 के तहत 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी तरह पुलिस ने मोटरसायकल को लापरवाही पूर्वक चलाने वाले दोपहिया चालकों के खिलाफ धारा 279 के तहत कार्रवाई की है।

Back to top button
close