छत्तीसगढ़स्लाइडर

भीषण गर्मी के चलते ट्रेन और बस का सफर हुआ मुश्किल…इसके बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनें हॉउस फूल…वेटिंग लिस्ट बढ़ी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। लेकिन इसका असर ट्रेनों पर बिल्कुल नहीं देखा जा रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है, बल्कि लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें हाउस फूल चल रही है, जिसके कारण रिजर्वेसन वेटिंग लिस्ट भी बढ़ गई है।

छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में जाने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ चल रही है। जिसके कारण आगामी जून माह के प्रथम पखवाड़ा तक ट्रेनें हाउस फूल है। इसके बावजूद लोग बर्थ रिजर्वेसन करा रहे हंै।



इसके कारण रिजर्वेसन सीटों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ते जा रही है। साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में रेलवे प्रशासन द्वारा अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, ताकि आरएसी व वेटिंग लिस्ट क्लीयर हो सके।

ग्रीष्मकालीन अवकाश में शादी विवाह में शामिल होने यात्रियों द्वारा बड़ी संख्या में विभिन्न स्थलों में आवाजाही हो रही है। कड़ी धूप के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी छोटी-बड़ी ट्रेनों में तपन के चलते यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है। वहीं रायपुर से विभिन्न स्थलों के लिए आने जाने वाली बसों का हाल भी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से जुदा नहीं है।
WP-GROUP

गौरतलब है कि सुफर फास्ट ट्रेनों में एसी डिब्बों में सफर करना महंगा है। वहीं एसी बसों (स्लीपर कोच) में सफर करना सामान्य यात्रियों के बूते के बाहर है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भीषण गर्मी में और इजाफा होगा। यात्रियों की मुश्किलें सफर के दौरान डेढ़ माह से अधिक समय तक जारी रहने की संभावना है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : DGP ने लिखा पुलिस अधीक्षकों को पत्र, कहा- लोन दिलाने का लालच देकर किसानों के साथ धोखाधड़ी मामले पर करें कड़ी कार्रवाई…

Back to top button
close