Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

PRSU Result- PRSU की प्रवेश परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, 2 पालियों में होंगे EXAM ….

रायपुर। PRSU टाइम टेबल 2023 B.Com.Part- 1,2, वार्षिक परीक्षा 2023 की संशोधित अधिसूचना समय सारणी को prsu.ac.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार पीआरएसयू टाइम टेबल 2023 का हवाला देकर तिथि, समय, स्थान, विषय कोड की जांच कर सकते हैं जो prsu.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

आपको बता दें कि 34 कोर्स में परीक्षा होगी। परीक्षा 26, 27, 28 जुलाई को विभिन्न विषयों पर होगी। जो दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

Back to top button